सिलिकन वैली में एक बार फिर उफान आया है। हाइवे 101 से सटे ऑफिस र्पाक फिर से अभिलाषी र्स्टाट-अप कम्पनियों के बिल्लों से सुशोभित होने लगे हैं। किराये आसमान छू रहे हैं। साथ ही Lake Tahoe जैसे रिर्सौट टाउनों में फैंसी वेकेशन होम के लिए माँग बढ़ रही है, जो कि बढ़ती हुई समृद्धि का सूचक है। Bay Area सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का जन्मस्थान रहा है, साथ ही उससे उत्पन्न कम्प्यूटर और इंटरनेट कम्पनियों का भी। यहाँ बसे जादूगरों ने कई ऐसे चमत्कार किये हैं जिनकी वजह से हमें ऐसा जान पड़ता है मानो हम भविष्य की अत्याधुनिक दुनिया में रह रहे हों। ऐसे ही कुछ चमत्कार हैं टच स्क्रीन मोबाइल फोन, विस्त्रित लाइब्रेरीज़ में तुरंत खोज, और ड्रोनों का हज़ारों मील की दूरी से संचालन करने की क्षमता। 2010 से यहाँ पर बिज़्नस से जुड़ी गतिविधियों में उत्थान हुआ है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि यहाँ विकास उूर्जित हो गया है।
ऐसे में यह सुनकर हैरानी हो सकती है कि कुछ लोगों का यह मानना है कि सिलिकन वैली सुस्त पड़ी है और यहाँ इनोवेशन की गति कई दशकों से धीमी पड़ गई है। Peter Thiel, जो कि PayPal के संस्थापकों में से एक हैं, और Facebook के पहले बाहरी निवेशक भी, का कहना है कि अमेरिका में इनोवेशन ‘गहरी खाई ओर मौत के बीच में झूल रही है’। यही निराशा सभी विषय-क्षेत्रों के इंजीनियर्स में भी देखने को मिलती है। इसके अलावा बढ़ती तादाद में कुछ लोगों का मानना यह भी है कि वर्तमान में हो रही इनोवेशनों का रंग उनकी आर्थिक महत्ता के लिहाज़ से र्पूव दशकों में हुई इनोवेशनों के मुकाबले फीका पड़ सकता है।
[ … ]
इंडस्ट्री में व्यापक रूप से सस्ती प्रोसेसिंग पावर से उूर्जित इनोवेशनें प्रक्षेपित हो रही हैं। कम्प्यूटर मानवीय भाषा समझने में सक्षम होते जा रहे हैं। लोग मात्र अपने शरीर के अंगों से वीडियो गेम्स संचालित कर रहे हैं – एक ऐसी तकनीक जो कि जल्द ही बिज़्नस की दुनिया में काफी हद तक प्रयोग में लायी जा सकती है। थ्री-डी प्रिंटिंग बढ़ती हुई पेचीदगी वाली विस्तृत वस्तुओं का बड़े पैमाने पे मुद्रण करने में सक्षम है – जल्द ही यह तकनीक मानवीय कोशिकाओं और जैविक पदार्थों की रचना के लिए प्रयोग में लायी जा सकती है।
निराशावादी व्यक्ति इस उफान को ‘भविष्य में जाम पैदा करने वाला’ बताकर खारिज कर सकते हैं लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है कि टैक से जुड़ी वृद्धि में लम्बे समय तक लगातार बढ़ौती या घटौती होना ज़रूरी नहीं है, बजाए उसमें उतार-चढ़ाव आने के। युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के Chad Syversen ये हिदायत देते हैं कि इलेक्ट्रिफिकेशन के दौर में उत्पादन की वृद्धि में उतार-चढ़ाव आये थे। 19वीं सदी के पिछले चरण में और 20वीं सदी के अग्रिम चरण में महत्वर्पूण इलेक्ट्रिकल इनोवेशनों के दौर में वृद्धि की गति कुछ धीमी पड़ी थी; और फिर अचानक उसमें उछाल आया था।